Wednesday, 11 December 2013

शील-बट्टा


शाम के करीब छे बजे
ज़िंदगी की तेज रफ़्तार पकड़े 
दौड़ रही थी मैं भी 
साठ की स्पीड से!

अचानक नज़र पड़ गयी
सहसा एक अनोखी चीज़ पे

शील बट्टा!
अरे वाह! क्या बात है?

याद आ गये, बचपन के वो सुहाने दिन
दादी के घर का आँगन 
और पीतल के चमकते बर्तन

कोने में दाई ओर बैठी दादी,
कभी ताना कस्ती, कभी पंखा हानकति
वहाँ बाईं ओर रखा था 
शील बट्टा और लोडी
धनिया की हरी पत्ती
और माँ पीसती
आधे घंटे में वह हरी चटनी मिला करती थी
अपने तो हर दिन मज़े थे, पीसे कोई कुछ भी!

बड़ी भूक लगी थी, एक जाड़े की दोपहर
एक मुट्ठी चीनी चुराई थी, और बदले में दादी की एक लोडी खाई थी!

अरे उस दिन याद है,
शील बट्‍टे ने कितना संभला था
जब दादी ने फिर तुम्हे कुछ कहा सुनाया था!
सच कहना माँ, उस दिन गरम मसाले के साथ 
तुमने आपना सीना भी तो उसमें थूरा था

जो भी कह लो शील बट्‍टे के बहाने आँगन कितना सुहाना था
माँ तुम्हारे गरम मसाले ने तो घर का हर कोना गंमकाया था

स्वाद था खाने का और जीने का मस्त
शील बट्‍टे के साथ रिश्ते ज़बरदस्त!

मेरी साठ की स्पीड सत्तर में बदली
वो भी कोई ज़िंदगी थी मम्मी?
सोचा मन हीं मन मैने ...

देखो माँ, मैं हूँ तुमसे दस गूना बेहतर
तीस सेकेंड में पीस जाती है 
वाह! वाह! मेरी मिक्सर ग्राइंडर 
ना हाथ लहरते, ना आँखों में झांस लगती
सोचती हूँ फिर भी, यह बेहतर क्यूँ नहीं लगती

काश! तीस सेकेंड में मिक्सर तू मेरे सारे दुख ग्राइंड कर देती
सीने में जो धधकती है आग 
उसको धनिया के साथ हरी कर देती
बुझा देती

शील बट्‍टे ने ज़ोर से ठहाका लगाया और पलट कर कहा 
ये जंक फुड जेनरेशन!

" तीस सेकेंड में सिर्फ़ ईनो असर करती है
जीवन की हीना तीस सेकेंड में कहाँ रंग लाती है?
जीवन चटनी का असली मज़ा तो
झांस में है, लहर्न में

कुछ अलग रंग निखरता है,
बार-बार, तोड़ा तोड़ा गलने में

रफ़्तार में क्या रखा है पथिक,
मज़ा तो है आहिस्ते-आहिस्ते चलने में!

स्वाद है कुछ और, पीसने में, झलने में
स्वाद है जीवन का, शील बट्‍टे के साथ 
धीमे-धीमे घीसने में...
धीमे-धीमे थमने में और 
आहिस्ता-आहिस्ता निखारने में"

अमृता!





Sunday, 8 December 2013

Ooh! Woh-Mania

WOMAN

through that sheer 
one glimpse is a favor
heart corresponds to all your flavor

your beauty is a gift of
elegance and the purity

you bestow the world
and you behold 

yet, when they look they cant see 
the shield is to protect who?
the sheer saves whose glimpses, and reveals who

protect me! who? you !!
foolish is the one who believes this is true

woman you are the remedy of you!




Friday, 6 December 2013

Fun @ Five !!

Dear Papa,

When you said bye in morning,
...you promised you will be in; early evening
I was happy, papa is going to be home ! 
Echoed in my ear "Early" !!

My excitement doubled with those passing tick, 
I remembered all I had to talk
Running to Mommy asked I
Mommy, where is papa? He is coming home early
Managing my peace I said, "baby he is on his way!"

A quick snack, and all big bites.. 
Excitement begins; it's 5!
Mommy, it's time to go the park
Yes honey! Wrap this and come fast

Swing, and Slide
Wooo! That's the way you glide
You want to run asked me?
Hooked on to the parking she says; "yes Mommy"!

We ran.. 1st round..2nd round...3rd and four
Parking lot to the main gate
I thought, Oh! I know he is going to be again late

Lets go home, kid.
It's half past six!

Silent dinner and some small whispers
Putting to bed I wandered the promise
The glitter in the eye, and the thrill of the word "early"

You are just three year old, you will forget!
Thought I
Door bells, enters papa at nine

How was your day? 
Baby is fast asleep!
No replies confirms the mood of the day!
Here is the dinner, relax

"It's ten! Lets sleep, I have to leave tomorrow early!"
Oh! this word "early" lost Am I!
Lights off, Alarm on
Time set 5 in the morning

Came the world's sweetest voice
Papa, Let's Play, Its Five !

Akshu