प्यार के पंछी
उमर भर आप साथ रहें
साथ पकायें साथ खायें
रोज़ रात आपकी पहली रात रहे
रोमांस में डूबी आपकी हर सुबह- शाम रहे
कभी ना ख़त्म घर का काम रहे
प्यार कभी राशन कभी साग- सब्जी रहे
जो भी रहे ना रहे
बस आप साथ रहें
हमेशा 🥰😍❤️
तुम्हारी निकम्मी
अमृता
No comments:
Post a Comment