ज़िन्दगी कभी- कभी अपना असर यूँ भी दिखाती है
तेज रफ़्तार को सोच समझ कर धीरे
कर जाती है
महसूस करो
फूलों का खिलना
गिलहरी का भागना
बादलों की अठखेलियाँ
हवाओं का रूख
और बहुत कुछ
जो अनायास ख़ास है
आपकी अमृता
6/11/2024
No comments:
Post a Comment